Haryana

झज्जर: सीएम फ्लाइंग का छापा, जन स्वास्थ्य विभाग की कई लापरवाही उजागर

जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में रिकार्ड को खंगालती मुख्यमंत्री उडऩदस्ते की टीम।

झज्जर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री की टीम ने गुरुवार को जन स्वास्थ्य विभाग में औचक निरीक्षण कर कई खामियों का पर्दाफाश किया। विभाग के अधिकारी देरी से पहुंचे और विभाग के 5 कर्मचारी बिना सूचना के गैरहाजिर पाए गए। टीम की जांच में सामने आया कि विभाग को मिली 23 शिकायतों में से केवल नौ का ही समाधान हुआ है, जबकि 14 शिकायतें अभी तक लंबित हैं।

सीएम फ्लाइंग के छापे से पता लगा है कि जन स्वास्थ्य विभाग बहादुरगढ़ द्वारा कुछ कार्यों का 42 करोड़ का ठेका दिया गया था, लेकिन काम नाममात्र का ही हुआ। बकेट मशीन से 14 हजार 490 मीटर में सिर्फ पांच किलोमीटर और सुपर सकर मशीन से 3800 मीटर में केवल 1350 मीटर काम पूरा हुआ। इसके बावजूद 3813 लाख रुपये का भुगतान प्रस्तावित किया गया, वहीं 4.13 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। ठेकेदार ने बरसात और ड्रेन टूटने का बहाना बनाते हुए ठेका 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने की मांग की है।

सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से जन स्वास्थ्य विभाग की गंभीर लापरवाही साफ तौर पर उजागर हो गई है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने पुराना औद्योगिक क्षेत्र स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय से अहम जानकारी जुटाने के साथ कुछ दस्तावेजों की जांच भी की। टीम ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दस्तक की और काफी देर तक यहां रही। बताया जा रहा है कि सीवर सफाई के कार्यों में ठेकेदारों द्वारा गड़बड़ी किए जाने की शिकायतें मिल रही थी।

एसआआई पूनम व एएसआई धर्मेंद्र के नेतृत्व मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम कार्यालय पहुंची और जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से पूछताछ की गई। साथ ही सीवर सफाई के टेंडरों से संबंधित सभी कागजात तलब किए गए। टीम अधिकारियों का कहना है कि शिकायते लगातार मिल रही थी सीवर सफाई के कार्यों में गड़बडिय़ां हो रही है और बजट का सही उपयोग नहीं किया जा रहा। फिलहाल टीम सभी दस्तावेजों और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही है। मामले के बारे सही पता जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद की पता चल पाएगा। टीम की इस कार्रवाई से कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों में हंडकम्प मचा रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top