Bihar

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन

जांच करते चिकित्सक

नवादा,25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिले के रजौली में बाईपास के समीप परिवहन विभाग के सौजन्य से अस्थाई बस स्टैंड पर पुल के नीचे गुरुवार को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 80 चालकों की मुफ्त जांच की गई ।

यह जांच शिविर परिवहन विभाग के द्वारा व्यवसायिक वाहन के चालकों के लिए आयोजित किया गया था,जिसका मुख्य उद्देश्य नेत्र दोष के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है।इस मौके पर परिवहन विभाग से एमभीआई पार्थ सिद्धार्थ एवं आरटीओ संदीप कुमार मौजूद रहे।वहीं अनुमंडलीय अस्पताल रजौली से नेत्र सहायक सुमन सौरभ,जीएनएम प्रमिला बिहान,गार्ड बृजनंदन कुमार,ईएमटी एवं एंबुलेंस चालक राजीव कुमार मौजूद रहे।एमभीआई पार्थ सिद्धार्थ ने बताया कि परिवहन विभाग के वरीय पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में बस स्टैंड में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों की सहायता से 38 व्यवसायिक वाहन चालकों का नेत्र जांच के बाद आवश्यक निर्देश दिए गए।साथ ही बताया कि सड़क सुरक्षा को ध्यान में रख वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इस पहल के तहत ट्रक,बस,ऑटो,ई-रिक्शा एवं अन्य व्यवसायिक वाहनों के चालकों का परीक्षण किया गया।

आरटीओ संदीप कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहन चालकों का स्वास्थ्य व विशेषकर नेत्र परीक्षण बेहद आवश्यक है।दृष्टि संबंधी समस्या से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे में व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए आयोजित नेत्र जांच शिविर सड़क हादसों की रोकथाम में सहायक सिद्ध होगा और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था को बढ़ावा देगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top