Bihar

रक्सौल में मैत्री पुल पर विदेशी नागरिक गिरफ्तार,पासपोर्ट में गड़बड़ी का हुआ खुलासा

एसएसबी के गिरफ्त में विदेशी नागरिक

पूर्वी चंपारण, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।भारत-नेपाल सीमा पर स्थित मैत्री पुल पर आव्रजन जांच के दौरान सुरक्षा बलों ने एक विदेशी नागरिक को संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, 47वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने जांच अभियान के तहत नाइजीरिया के नागरिक हेनरी चिंगोजी ओमेकी को हिरासत में लिया।

हरैया थाना प्रभारी किशन पासवान ने बताया कि उक्त विदेशी नागरिक संदिग्ध तरीके से पासपोर्ट के आधार पर भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। आव्रजन कार्यालय में पासपोर्ट सत्यापन के दौरान गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद उसे तुरंत पकड़ लिया गया।

थानाध्यक्ष के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उसने पासपोर्ट संबंधी नियमों का उल्लंघन किया है और कागजात में भारी विसंगति पाई गई है। फिलहाल एसएसबी और आव्रजन विभाग की संयुक्त टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है तथा इस मामले में आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस घटना के बाद सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखते हुए जांच प्रक्रिया को और सख्त किया जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top