Bihar

आकाशीय वज्रपात से किशोर समेत दो लोगों की मौत

नालंदा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नालंदा जिले में गुरुवार की अहले सुबह आकाशीय वज्रपात से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक झुलसकर जख्मी हो गया। वहीं बेजुबान दो बकरियां भी ठनका से मौत की शिकार हो गई।

घटना पावापुरी थाना अंतर्गत घोसरावां गांव में पहली घटना घटी, जहां खेत से लौट रहे अधेड़ की जान वज्रपात के चपेट में आने से जान चली गई। मृतक की पहचान स्व. फगुनी मिस्त्री के 41 वर्षीय पुत्र गुजल मांझी के रूप में की गई हैं। वहीं दूसरी घटना वेन थाना क्षेत्र के गुरुशरणपुर गांव में वज्रपात से एक किशोर की जान चली गई। मृतक की पहचान 14 वर्षीय रोहन कुमार के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में मृतक के परिवार वालों ने बताया कि युवक बकरियां चरा रहा था उसी दौरान घटना हुई है। जहां वज्रपात की चपेट में आकर दो बकरियों की भी मौत हो गई। इसी तरह दीपनगर थाना क्षेत्र के उमेद नगर गांव में वज्रपात के संपर्क में आकर 35 वर्षीय उपेंद्र कुमार झुलसकर जख्मी हो गए।

जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। संबंधित थानाध्यक्षों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top