Assam

बीटीसी चुनाव 2025: मतों की गिनती के लिए कोकराझार तैयार

बीटीसी चुनाव 2025: पूरी तैयारी के साथ वोटों की गिनती के लिए तैयार कोकराझार।
बीटीसी चुनाव 2025: पूरी तैयारी के साथ वोटों की गिनती के लिए तैयार कोकराझार।

कोकराझार (असम), 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बोड़ोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीसी) चुनाव 2025 की मतगणना 26 सितंबर को होगी। परिषद में सरकार के गठन को लेकर बीते कई दिनों से चल रही अटकलों आगामी कल विराम लग जाएगा। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस निर्णायक दिन के लिए कोकराझार जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उल्लेखनीय है कि बीटीसी के लिए मतदान बीते 22 सितंबर को हुआ था।

तैयारी के हिस्से के रूप में आज कोकराझार आयुक्त कार्यालय के सभागार में मतगणना कर्मियों का द्वितीय चरण का रैंडमाइजेशन किया गया। जिला आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर मसांदा एम. पर्टिन के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन पर्यवेक्षक, गोसाईगांव और परबतझोरा के उप-विभागीय अधिकारी, एनआईसी के डीआईओ और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में यह प्रक्रिया संपन्न हुई। इस प्रक्रिया के माध्यम से मतगणना पर्यवेक्षकों, सहायकों और माइक्रो ऑब्जर्वरों को क्षेत्रवार समूहों में विभाजित कर मतगणना केंद्रों पर नियुक्त किया गया।

इसके साथ ही आज दोपहर 1.30 से 4.30 बजे तक कोकराझार विश्वविद्यालय में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और डाक मतपत्र गिनती से जुड़े कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पहला प्रशिक्षण सत्र 18 सितंबर को इसी स्थान में आयोजित हुआ था। इस प्रशिक्षण में अधिकारियों को मतगणना प्रोटोकॉल, भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से अवगत कराने के साथ-साथ चुनाव प्रक्रिया की सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि आज जिला आयुक्त एवं रिटर्निंग ऑफिसर ने कोकराझार सदर के सभी सहायक रिटर्निंग ऑफिसरों के साथ एक बैठक की। बैठक में मतगणना की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई। समन्वय को मजबूत करने और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतगणना प्रक्रिया के प्रत्येक चरण को सुचारू और सख्ती से संपन्न कराने के लिए यह बैठक आयोजित की गई।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top