-तामुलपुर जिला प्रशासन ने दुर्गापूजा के संबंध में जारी किये दिशा-निर्देश
तामुलपुर (असम), 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आगामी शारदीय दुर्गा पूजा को लेकर तामुलपुर जिला प्रशासन ने पर्यावरण अनुकूल पूजा के आयोजन पर विशेष जोर दिया है। जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने जिले की सभी पूजा समितियों को “कार्बन-न्यूट्रल दुर्गापूजा” थीम अपनाने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जारी निर्देशों के अनुसार षष्ठी के दिन प्रत्येक पूजा समिति को तुलसी, नीम, बरगद आदि कम से कम 10 पौधे लगाना अनिवार्य होगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। सप्तमी के दिन समितियों को श्रद्धालुओं के बीच सब्जी, फूल या पौधों के बीज वितरित करने होंगे, जिससे कार्बन-न्यूट्रल पूजा का संदेश व्यापक रूप से फैल सके।
सभी पंडालों में पर्यावरण अनुकूल बैनर और फ्लेक्स पर “कार्बन-न्यूट्रल दुर्गापूजा” का चिह्न और लोगो प्रदर्शित करना होगा। प्रत्येक पूजा पंडाल को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाया जाएगा। सजावट के लिए बांस, मटमैला पाट जैसे जैव-विघटनशील सामग्री का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही तामुलपुर और गोरेश्वर के खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हरे-भरे विषय पर आधारित कला कृतियां तैयार करें और उन्हें पंडालों में प्रदर्शित किया जाए।
प्रतिमाओं और मंडप सजावट में हल्दी, नीम, चुकंदर, प्याज आदि के प्राकृतिक रंगों का उपयोग करना होगा। असम ग्रामीण आजीविका अभियान के सहयोग से पूजा पंडालों में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें केवल प्राकृतिक रंग और सामग्री ही इस्तेमाल की जा सकेगी। डस्टबिन भी बांस और मटमैला पाट से बने होने चाहिए।
प्रसाद वितरण के लिए केले के पत्ते जैसी जैव-विघटनशील सामग्री का उपयोग अनिवार्य होगा। बिजली की बचत हेतु एलईडी बल्बों का उपयोग करना होगा और मां बसुमती की वंदना में चार विशेष मंत्र स्थानीय कलाकारों की आवाज़ में रिकॉर्ड करके सभी पंडालों में बजाना होगा।
निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि प्लास्टिक, रासायनिक रंग, पानी और भोजन की बर्बादी, ध्वनि प्रदूषण तथा अत्यधिक प्रकाश सज्जा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। प्रतिमा विसर्जन शाम 5 बजे तक ही संपन्न करना होगा।
गौरतलब है कि पूजा से संबंधित विस्तृत नियमावली जिला प्रशासन द्वारा पहले ही पूजा समितियों को भेजी जा चुकी है। जिला आयुक्त पंकज चक्रवर्ती ने भक्तों और समितियों से इस वर्ष “कार्बन-न्यूट्रल दुर्गापूजा” को सफल बनाने का विशेष आह्वान किया है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा
