-किराये के कमरे में यूपी के कासगंज निवासी राहुल का शव मिला
गुरुग्राम, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के गुरुग्राम के नाथूपुर गांव में गुरुवार अलसुबह एक किरायेदार युवक राहुल (21) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। किराये के कमरे में ही उसका शव मिला। डीएलएफ थाना फेज-3 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब तीन बजे इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। युवक का नाम राहुल था। वह उत्तर प्रदेश के कासगंज जिला के गांव समसपुर का रहने वाला था। वह नाथूपुर स्थित तेजपाल नामक व्यक्ति के मकान में किराये पर रहता था। राहुल की तेजधार हथियार से हत्या की गई है। शव के आसपास काफी खून भी बिखरा था। पुलिस हत्या के कारणों पर आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी है। उन्हाेंने बताया कि मौके से एफएसएल टीम ने जांच करके साक्ष्य जुटाए।आरोपियों के अहम सुराग मिले हैं। उन्हें जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। पुलिस इस हत्या के मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। राहुल के आसपास के किराये के कमरों में रह रहे उसके मामा के लडक़े व कुछ अन्य जानकार भी रहते हैं। उनसे भी पूछताछ की जा रही है।
(Udaipur Kiran)
