
एचएयू में एनएसएस दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
हिसार, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय
की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम
में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि रहे। कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज ने गुरुवार काे अपने संबोधन में कहा कि यह दिवस केवल एक आयोजन
भर नहीं है बल्कि युवाओं में सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना को जगाने का
प्रतीक है। जिसका उद्देश्य छात्रों को समाज सेवा से जोड़ना और उन्हें जिम्मेदार नागरिक
बनाना है। एनएसएस का आदर्श वाक्य (मैं नहीं आप ) यह भावना युवाओं को परोपकार, सहयोग
और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देती है। यह केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि व्यक्तित्व
विकास की पाठशाला है, जहां युवा अपने अंदर छिपे नेतृत्व, अनुशासन और सेवा भाव को विकसित
करते हैं।
शिविरों और विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से छात्रों को विभिन्न
रा’यों और संस्कृतियों
को जानने और समझने का अवसर मिलता है। यह युवाओं को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना से
जोड़ता है साथ ही उनमें आत्मविश्वास, संगठन कौशल और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव
जागृत करता है। युवा पीढ़ी अगर सेवा और समर्पण के पथ पर आगे बढ़ती है तो निश्चित ही
भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना साकार होगा।
कुलपति ने विश्वविद्यालय के छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि कि वे अपने सर्वांगीण
विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करें ताकि
समाज सेवा और राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।
छात्र कल्याण निदेशक एवं कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एसके पाहुजा ने
कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा विश्वविद्यालय
में संचालित की जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक
कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सह
छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सुशील लेगा भी उपस्थित रहे।
एनएसएस दिवस पर 10 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों
के विद्यार्थियों को अवार्ड प्रदान किया गया जिनमें कृषि महाविद्यालय, हिसार के स्वयंसेवक
विशु, सुमित, अन्नु, युक्ति छिल्लर, सुमित, कमल, कृषि महाविद्यालय बावल से पंकज, मत्स्य
विज्ञान महाविद्यालय से दरबार तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से मोनिका व अव्वल
शामिल हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना अवार्डी डॉ. भगत
सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। मंच का संचालन छात्रा योगिता और इशिका ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव
सहित सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक, अधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर
शिक्षक कर्मचारी एवं भारी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
