
मुर्शिदाबाद, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुर्शिदाबाद के सागरदिघी में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 12 पर दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे आग लग गई और एक चालक की आग से झुलसकर मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सागरदिघी के शेखदिघी बस स्टैंड के पास पेट्रोल पंप के समीप एक चाय लदे ट्रक और एक बालू लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई। टक्कर के तुरंत बाद चाय लदे ट्रक में आग लग गई, जो अन्य ट्रक तक फैल गई और भयावह रूप ले लिया। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हुए। चाय लदे ट्रक का खलासी आग से बाहर निकलने में सफल रहा, लेकिन चालक फंस गया और गंभीर रूप से झुलसकर उसकी मृत्यु हो गई।
जानकारी के अनुसार, चाय लदे ट्रक का मार्ग असम से मुर्शिदाबाद की ओर था और वह सही लेन में चल रहा था। वहीं, बालू लदे ट्रक का चालक अपनी लेन से निकलकर उलटी दिशा में चला गया। दोनों ट्रकों की गति अधिक होने के कारण टक्कर टल नहीं सकी।
घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कुछ समय के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और घायल चालक को बचाया। इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी लंबा जाम लग गया। पुलिस अब हादसे में फंसे ट्रकों को हटाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
