Uttrakhand

गंगा में डूबने से राजस्थान की युवती की मौत, युवक लापता

लापता युवक की तलाश करती पुलिस।

ऋषिकेश, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत तपोवन स्थित नीम बीच पर नहाने के दौरान राजस्थान के युवक और युवती पानी के तेज बहाव मेंबह गए। रेस्क्यू टीम ने गंगा नदी से युवती का शव बरामद कर लिया है,लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है।

बताया गया कि राजस्थान के जिला चुरू के सड़क वाली गली कस्बा रतनगढ़ वासी 23 वर्षीय गर्विता पुत्री लीटू कल्पना कांत और रतनगढ़ के पंचायती समिति के पीछे वार्ड नंबर 12 निवासी 24 वर्षीय जितेंद्र जाखड़ पुत्र शंकर लाल जाखड़ तपोवन क्षेत्र में गंगा नहा रहे थे। तभी दोनों पानी के तेजप्रवाह में बह गए। सूचना पर जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर युवती को गंगा के तेज बहाव से बाहर निकाला, लेकिन डाॅक्टर ने युवती गर्विता को मृत घोषित कर दिया। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि गंगा डूबे युवक जितेंद्र जाखड़ का पता नहीं चल पाया। सर्च ऑपरेशन जारी है।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top