जम्मू, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुरुवार को अनंतनाग के बटंगू क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो लोग घायल हो गए जिनमें एक डॉक्टर भी शामिल है। यह दुर्घटना तब हुई जब दो वाहन एक साथ टकरा गए।
हादसे में शामिल वाहन एक क्रेटा कार थी जिसे डॉ. तारीक बशीर पुत्र बशीर अहमद निवासी चानपोरा, श्रीनगर चला रहा था। दूसरी गाड़ी अल्टो थी जिसका चालक अभी तक पहचाना नहीं जा सका है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों वाहन बटंगू के व्यस्त मार्ग से गुजर रहे थे कि तभी यह भिड़ंत हुई। दुर्घटना में दोनों गाड़ियों के चालक और अन्य यात्री घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की, उसके बाद पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए मामला दर्ज कर जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
