हंदवाडा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नागरिक समाज फोरम हंदवाडा ने गुरुवार को एडीसी कार्यालय हंदवाडा के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही एडीसी को एक मेमोरेंडम सौंपने की सूचना दी थी जिसमें जीएमसी चोगल हंदवाडा में काम फिर से शुरू करने की मांग की गई थी। इसके बावजूद एडीसी वहां उपस्थित नहीं थे।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनके मेमोरेंडम पर कुछ दिनों में कार्रवाई नहीं की गई तो वह सड़कों पर उतरेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि चोगल हंदवाडा के निर्माण स्थल पर भारी खर्च होने के बाद भी अधिकारियों द्वारा स्थानांतरण क्यों जबरन कराया जा रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हाल ही में जम्मू, श्रीनगर और पंजाब में बाढ़ आई थी लेकिन वहां सरकार ने परियोजनाओं को रोकने का निर्णय नहीं लिया इसलिए चोगल में काम को रोकना अनुचित है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
