
प्रयागराज, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वीं जन्म जयंती पर प्रयागराज के महापौर गणेश केसरवानी ने मेडिकल चौराहे के पास स्थित रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय सीपीआई के कैंपस में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रतिमा की सफाई करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्हाेंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद और राष्ट्रवाद के प्रकाश पुंज एवं प्रखर राष्ट्रभक्त, महान चिंतक हैं।
महापौर ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन को राजनीति की शुचिता, पारदर्शिता और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए समर्पित किया। उनका ‘अंत्योदय’ का विचार सामाजिक समरसता और समग्र विकास का मार्गदर्शक बना। उन्होंने जिस उज्ज्वल भविष्य का स्वप्न दिखाया था, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वही दृष्टि साकार हो रही है। जहां सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाजपा महामंत्री रमेश पासी, महानगर उपाध्यक्ष गिरजेश मिश्रा, प्रवक्ता राजेश केसरवानी, पार्षद रितेश मिश्रा, पार्षद मुकेश लारा, पार्षद सुनीता चोपड़ा, पार्षद आशीष द्विवेदी,आयुष अग्रहरि, हिमालय सोनकर, विवेक मिश्रा, आलोक शुक्ला आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
