
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कतई नहीं हाेगा बर्दाश्त: मुख्यमंत्री
देहरादून, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तराखंड संघ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा के पेपर लीक मामले में संबंधित परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी को भी निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि संबंधित केंद्र पर तैनात दाे पुलिसकर्मियाें काे भी निलंबित किया जा चुका है। जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया गया हे।
गुरुवार काे मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकाराें से कहा कि मामले की जांच की जा रही है और मामले के किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 4 वर्षों में 25 हजार से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। राज्य सरकार ने सख्त नकल विरोधी कानून बनाया है। इसके बाद यह सारी परीक्षाएं संपन्न हुई लेकिन हालिया प्रकरण में जो कुछ बातें सामने आ रही है, उस पर राज्य सरकार कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्हाेंने कहा कि उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस की निगरानी में एसआईटी का गठन किया गया है, जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। युवाओं के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
