
गुवाहाटी, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कामरूप (मेट्रो) जिला आयुक्त कार्यालय के सभा कक्ष में गुरुवार काे महिला और बाल विकास विभाग और कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के सहयोग से अष्टम राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाने काे लेकर जिला विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कामरूप (मेट्रो) जिला की समाज कल्याण अधिकारी संतोष कुटुमी ने बैठक के उद्देश्य का उल्लेख किया। पोषण अभियान के जिला समन्वयक सुमन बरगोहाईं ने इस आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य उद्देश्यों जैसे- मोटापे को कम करना, चीनी और तेल युक्त खाद्य पदार्थों की खपत को कम करना, प्राथमिक बच्चों की देखभाल और शिक्षा, पोषण शिक्षा, बच्चों को खिलाने की विधियों, पुरुषों को भागीदारी हेतु प्रेरित करना आदि का वर्णन किया। इसके साथ ही इन दिशा-निर्देशों को कार्यान्वित करने में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारियों से उन्हें अवगत कराते हुए सहयोग की अपील की।
सभा में दीप जलाने के साथ पर्व के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सभा में अतिरिक्त जिला आयुक्त केशिओ करन पेगु, महिला और बाल विकास विभाग, कामरूप (मेट्रो) के अधिकारी, कर्मचारी, जिला परिषद, स्वास्थ्य, शिक्षा, जन-स्वास्थ्य और तकनीकी विभाग, वन विभाग आदि संबंधित विभाग के जिला स्तर के उच्च पदस्थ अधिकारियों और प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान जागरूकता के लिए कठपुतली नृत्य और स्वास्थ्यवर्धक खाद्य सामग्री का प्रदर्शन किया गया। सभा के अंत में, सभी को इस पोषण माह मनाने के मासिक कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सहयोग की अपील की गयी।——————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
