सिरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में तेजी से बढ़ते अपराधों की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों में हरियाणा देश में सबसे ऊपर है और हत्या, लूट व नशे के मामलों में भी आंकड़े चिंताजनक हैं।
सैलजा ने गुरुवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि एनसीआरबी (राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो) के ताजा आंकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं कि हरियाणा अपराध के मामलों में लगातार शीर्ष राज्यों में गिना जा रहा है। सिरसा के राम ने कॉलोनी में दिनदहाड़े वकील के घर हुई करीब 15 लाख रुपये की लूट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह घटना सिरसा जैसे शांत इलाके के लिए अत्यंत ही चिंताजनक है। दिनदहाड़े घर में घुसकर परिवार की महिलाओं से मारपीट कर कीमती आभूषण और नकदी लूट लेना इस बात का संकेत है कि आम लोगों की सुरक्षा पूरी तरह से भगवान भरोसे है। सांसद ने कहा कि सिरसा और आसपास के क्षेत्रों में नशे का व्यापार और आपराधिक गैंग लगातार सक्रिय हैं, जिससे आम जनता का जीवन असुरक्षित हो गया है।
सांसद सैलजा ने कहा कि सरकार व पुलिस की हीला हवाली के चलते हरियाणा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई गई है, सरकार इस ओर ध्यान ही नहीं दे रही है। ऐसे लग रहा है कि जैसे भाजपा सरकार ने प्रदेश को अपराधियों के हवाले कर दिया हो। आम जनता के साथ-साथ व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सिर्फ कानून-व्यवस्था ही नहीं, बल्कि प्रदेश में नशे का कारोबार भी तेजी से फैल रहा है। हरियाणा के गांव-गांव और शहर-शहर में नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है और अपराध को बढ़ावा दे रहा है। प्रदेश में लूट, डकैती, चोरी, महिलाओं से छेड़छाड़, बलात्कार व फिरौती की वारदातें भी लगातार बढ़ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
