CRIME

मानसिक अवसाद में बेटे ने सोती मां पर किया हमला, हालत गंभीर

नदिया, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । ज़िले के तेहट्ट थाना अंतर्गत बेताई दक्षिण जीतपुर में बुधवार देर रात एक युवक ने अपनी सोती हुई मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घायल वृद्धा का नाम अर्चना दास है। रात करीब दो बजे उनका बेटा फेला दास अचानक कुल्हाड़ी लेकर मां पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। इसके बाद उसने हाल ही में खरीदी गई अपनी ऑटो को आग के हवाले कर फरार हो गया। महिला की चीख-पुकार और आग की लपटें देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत तेहट्ट महकमा अस्पताल पहुंचाया। वहां से हालत बिगड़ने पर उन्हें शक्तिनगर ज़िला अस्पताल स्थानांतरित किया गया, जहां वह फिलहाल आशंकाजनक स्थिति में इलाजरत हैं।

इधर, वारदात के कुछ देर बाद ही आरोपित बेटा कुल्हाड़ी लेकर ट्रैफिक गार्ड कार्यालय पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फेला दास लंबे समय से मानसिक समस्याओं से जूझ रहा था और अक्सर घर में झगड़े करता था। हाल ही में उसने एक ऑटो खरीदी थी, लेकिन सही ढंग से किराया न मिलने के कारण वह अवसाद में था। इसी तनाव और मां से हुए झगड़े के चलते उसने यह कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top