Uttrakhand

किशोरी की मौत के मामले में थानाध्यक्ष व एसआई निलंबित

गोपेश्वर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के डांडागैर गांव की किशोरी की मौत के मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने पोखरी के थानाध्यक्ष और उप निरीक्षक को निलंबन कर दिया है।

गौरतलब है कि डांडागैर गांव की 17 वर्षीय किशोरी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव चार सितम्बर को गौशाला में मिला था। 20 दिन बाद पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गले में दबाव से किशोरी की मौत हुई है।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष व एसआई को निलंबित कर दिया है। अब मामले की जांच नव नियुक्त थानाध्यक्ष एसएसआई देवेंद्र पंत करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि किशोरी की गला दबाकर हत्मौया की गई। मृतका के पिता ने भी मामले चुप्पी साधी। पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है। मामला अब हत्या की धाराओं में दर्ज कर दिया गया है और अपराधी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। गांव के प्रधान दीपक कुमार ने कहा 17 वर्षीय अर्चना की मौत को संदिग्ध बताया था और इसकी निष्पक्ष जांच की मांग की थी।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top