
दमोह, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में प्रदेश के राज्यपाल मांगूभाई पटेल अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में एक दिन के दौरे पर आएंगे। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस संबध में जानकारी देते हुये बताया कि संभावित दौरे को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। हमने जो प्रोग्राम तय किया है उसको राज्य भवन भेज दिया गया है, जैसे ही स्वीकृति आती है हम इसको जारी कर देंगे।
कलेक्टर कोचर ने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार, महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की जयंती 5 अक्टूबर के अवसर पर राज्यपाल पटेल का आगमन होगा। राज्यपाल जबेरा विधानसभा क्षेत्र के चौरई में एक करोड़ रुपए की लागत से निर्मित बड़ा देव मंदिर का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान वे रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी करेंगे। आने वाले समय में महादेव घाट रौड़ में भगवान बिरसा मुंडा जी की मूर्ति एवं तेंदूखेड़ा क्षेत्र में अमर शहीद शंकर शाह एवं रघुनाथ शाह जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
