
खड़गपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) ।
रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर की अपराध खुफिया शाखा (सीआईबी) टीम ने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन संख्या 12703 एक्सप्रेस से चार नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरपीएफ टीम ने सामान्य डिब्बे में चार नाबालिगों को संदिग्ध अवस्था में यात्रा करते देखा। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे भुवनेश्वर (ओडिशा) और रेनिगुंटा, जिला चित्तूर (आंध्र प्रदेश) की ओर जा रहे थे, जहां उन्हें निजी रोजगार में लगाया जाना था।
पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि चारों बच्चे अभिभावकों की अनुमति के बिना ही घर से निकल पड़े थे। यह मामला बाल तस्करी अथवा बाल श्रम से संबंधित प्रतीत हुआ।
आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए बच्चों को बालेश्वर स्टेशन पर सुरक्षित उतारा और इसकी सूचना संबंधित प्राधिकरणों तथा चाइल्ड हेल्पलाइन को दी। इसके उपरांत “बालेश्वर चाइल्डलाइन/बचपन बचाओ” संगठन के प्रतिनिधि आरपीएफ पोस्ट बालेश्वर पहुंचे और प्राथमिक सत्यापन के बाद चारों नाबालिगों को विधिक प्रक्रिया के तहत चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया, ताकि आगे उनके पुनर्वास की कार्रवाई की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
