Haryana

सिरसा: सीडीएलयू में मशीन विजन पर अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

देवीलाल जयंती पर आयोजित हवन यज्ञ में भाग लेते यूनिवर्सिटी स्टाफ।

सिरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के आईक्यूएसी द्वारा मशीन विजन-फ्रॉम बेसिक्स टू ब्रेकथ्रू एप्लीकेशंस विषय पर गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का सफल आयोजन किया। इस अवसर पर देश-विदेश से विद्यार्थियों, शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों सहित 100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के संयोजक एवं आईक्यूएसी निदेशक प्रो. राजकुमार कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजय कुमार के नेतृत्व एवं कुलसचिव डॉ सुनील कुमार के सतत सहयोग से यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शैक्षणिक आयोजन अकादमिक जगत और उद्योग जगत के बीच की खाई को पाटने में सहायक सिद्ध होते हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्य वक्ता के रूप में यूरोप के टालिन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, एस्टोनिया से मशीन विजन एवं ऑटोमेशन विशेषज्ञ डॉ. इवेन सेखरी ने सत्र को संबोधित किया। उन्होंने मशीन विजऩ के मूलभूत सिद्धांतों से शुरुआत करते हुए प्रतिभागियों को इसके उन्नत औद्योगिक अनुप्रयोगों तक की रोचक यात्रा करवाई। सत्र में यह स्पष्ट किया गया कि मशीन विजन किस प्रकार उद्योगों में ऑटोमेशन, शुद्धता में वृद्धि और मानवीय त्रुटियों को न्यूनतम करने में क्रांतिकारी भूमिका निभा रहा है।

चौ. देवीलाल जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन

भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक चौधरी देवीलाल की जयंती के उपलक्ष्य में सामाजिक सरोकार से जुड़ी शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन सीडीएलयू प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय परंपरा के अनुसार हवन यज्ञ में आहुति देते हुए किया गया। इस मौके पर सीडीएलयू के शैक्षणिक मामलों के अधिष्ठाता प्रोफेसर सुरेश गहलावत ने कहा कि चौधरी देवीलाल के विचारों की प्रासंगिकता आज भी है। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल का पूरा जीवन सामाजिक सरोकार के प्रति जिम्मेदारी की सीख देता है और विद्यार्थियों को उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए आगे बढऩा चाहिए।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top