
पानीपत, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने काफी समय के बाद बुधवार की शाम प्रदेश की मार्केट कमेटियों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों पर नियुक्ति कर ही दी गई। इसी क्रम में समालखा मार्केट कमेटी के अध्यक्ष बने विनय जैन के पिता शिवकुमार जैन हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन रह चुके हैं और संघ और सरकार में अच्छी पकड़ रखते हैं। मार्केट कमेटी का अध्यक्ष बनने पर विनय जैन और उनके पिता शिवकुमार जैन को बधाई देने वालों का तांता लग गया।
इस अवसर पर न नव नियुक्त प्रधान विनय जैन ने कहा कि सरकार ने जो उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है पर वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य का निर्वाह करते रहेंगे। व आढ़तियों की जो भी समस्या होगी उसका प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र निदान करेंगे। इस अवसर पर एसएस जैन सभा समालखा के प्रधान वीर प्रकाश जैन, राजेश जैन, प्रवीन गर्ग, शिव गर्ग, मनोज गोयल, जयपाल छोक्कर, सुनील राठी, जितेंद्र राठी व लक्ष्मण मित्तल ने उनके अध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दी हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
