
प्रतापगढ़, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 501.01 ग्राम एमडी (मेथम्फेटामाइन ड्रग) नशीला पदार्थ बरामद कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 05 करोड़ रूपये है।
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री शैलेन्द्र लाल एवं क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री मनोज कुमार सिंह रघुवंशी के कुशल पर्यवेक्षण नेतृत्व में थाना प्रभारी आसपुर देवसरा विजेन्द्र सिंह द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी नाजायज कारोबार करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई ।
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्रान्तर्गत विझला नहर पुलिया के पास से आशीष पुत्र लक्ष्मीकान्त निवासी गजेरिया थाना पट्टी और शिवम पुत्र राकेश निवासी बीरमऊ थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़ को कुल 501.01 ग्राम एमडी (मेथम्फेटामाइन ड्रग) नशीला पदार्थ व 01 मोटरसाइकिल पैशन प्रो के साथ गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों द्वारा बरामद ड्रग के सम्बन्ध में पूछने पर बताया गया कि हम लोग नशीले पदार्थ को इसी मोटर साइकिल से बेचने जा रहा थे। एम.डी. नशीला पदार्थ को बेचकर हम लोग जिविकोपार्जन करते हैं। बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में पूछा गया तो अभियुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि यह मोटर साइकिल उसके पिता के नाम से है, जिसे वे लोग नशीला पदार्थ बेचने में प्रयोग करते है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बरामदगी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी
