Chhattisgarh

कोटरी नाला जलाशय योजना के कार्यों के लिए 21.29 करोड़ स्वीकृत

रायपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा गरियाबंद जिले के विकासखण्ड-छुरा की कोटरी नाला जलाशय योजना के शीर्ष कार्य मरम्मत मुख्य नहर एवं इसकी अन्य नहरों के रिमॉडलिंग एवं सीमेंट क्रांकीट लाईनिंग कार्य हेतु 21 करोड़ 29 लाख 42 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना के प्रस्तावित कार्यों के पूर्ण हो जाने पर योजना की रूपांकित सिंचाई 1485 हेक्टेयर के विरूद्ध 435 हेक्टेयर की हो रही कमी की पूर्ति सहित पूर्ण रूपांकित क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी। जल संसाधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन से गुरुवार काे सिंचाई योजना के कार्यों को कराने के लिए मुख्य अभियंता महानदी गोदावरी कछार, जल संसाधन विभाग रायपुर को प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top