



दमोह, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह नगर में एक दिन, एक घंटा, एक साथ थीम पर आधारित विशेष स्वच्छता अभियान का आज गुरूवार को शुभारंभ किया गया। नगर के 39 वार्डो में प्रातः8 बजे 9 बजे तक चिन्हित स्थानों पर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान, श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में विधायक, जनप्रतिनिधि, पार्षद एवं नेताओं के साथ अधिकारी भी इस अभियान का हिस्सा बने।
दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने धरमपुरा वार्ड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वच्छता अभियान प्रारंभ करते हुये कचडा उठाया। उन्होंने यहां पर जन समस्याओं को भी सुना एवं अधिकारियों को निराकरण करने के दिशा निर्देश दिये। क्षेत्र में निर्माण कार्यो की स्वीकृति एवं कार्य प्रारंभ शीघ्र करने भी कहा। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों के द्वारा भी सहभागिता की गयी।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
