
-सिरसा में चौ. देवीलाल जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन
सिरसा, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल एक व्यक्ति न होकर संस्था थे जिनसे मूल्य और आदर्श लिए जाते हैं।
अजय चौटाला गुरुवार को चौधरी देवीलाल की जयंती पर सिरसा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने न केवल किसी विशेष वर्ग को बल्कि समाज के सभी वर्गों को लाभान्वित करने के लिए कार्य किए। इसमें सर्वप्रमुख बुजुर्गों के लिए सामाजिक सम्मान पेंशन लागू कर देश में एक नई पहल की जिसे आज देश के सभी राज्य अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपरोक्त के अलावा बहुत सारी जनहित की नीतियां, उनके द्वारा लागू की गई थी, वे आज भी सभी सरकारों के लिए नज़ीर बनी हुई हैं। देश के विभिन्न राज्यों में उन्हीं की कल्याणकारी योजनाओं को नाम बदलकर लागू किया जा रहा है। डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि जननायक जनता पार्टी भी उनके आदर्शों व सिद्धांतों के अनुरूप जनकल्याण के कार्यों में जुटी है।
इससे पूर्व उन्होंने अपने आवास पर भी जननायक चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसी कड़ी में उन्होंने अपने आवास के समक्ष चौधरी देवीलाल सामुदायिक पार्क में भी ताऊ देवीलाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि चौधरी देवीलाल की 112वीं जयंती पर जेजेपी की ओर से प्रदेशभर में 112 सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसमें सिरसा शहर के साथ-साथ सभी हलकों में भी उनके जयंती पर हवन, माल्यार्पण व अन्य सामाजिक कार्य किए गए।
जेजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक वर्मा, जेजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के प्रधान महासचिव राधेश्याम शर्मा ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने कमेरे, किसान व पिछड़ा वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जिससे ये वर्ग आज भी लाभान्वित हैं। वर्मा ने कहा कि घुमंतु जाति के बच्चों की शिक्षा का व्यापक प्रबंध करते हुए उन्होंने इस समाज के सभी बच्चों के लिए एक रुपया प्रतिदिन देने की नीति बनाई ताकि ये परिवार एक जगह ठहर सकें और बच्चों की पढ़ाई सुनिश्चित हो सके। साथ ही गर्भवती महिलाओं के लिए देवीरूपक जैसी कल्याणकारी योजना बनाकर लागू की।
इसके अलावा जिले के नाथूसरी चौपटा में चौ. देवीलला जयंती पर देवीलाल चौक पर जननायक जनता पार्टी द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया । इस मौके पर जेजेपी के पदाधिकारियों ने चौ. देवीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर ऐलनाबाद हलका अध्यक्ष अनिल कासनिया, सुरेंद्र बैनीवाल वरिष्ठ नेता, सुरजीत ढिल्लो, किसान प्रकोष्ठ के प्रधान रामूर्ति ढिल्लो, जिला महासचिव हनुमान कासनिया, युवा प्रदेश महासचिव अशोक ढिल्लो, हीरालाल स्वामी, कृष्ण शाहपुरिया, ब्लॉक समिति मेंबर पवन गहलोत, संत पूर्णदास, मौजी राम जांगड़ा, सतपाल बैनीवाल, छोटूराम भाकर, रणधीर ढिल्लो, मदन गाट, देवीलाल कड़वासरा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
