
गौतम बुद्ध नगर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना सेक्टर 39 में एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने 23 सितंबर को बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर 128 स्थित अपने आफिस जाने के लिए ऑनलाइन कैब बुक किया। कैब चालक ने उन्हें कार में बैठाया। युवती के अनुसार वह अपने पांच सहेलियां सहित कार में बैठी। कैब चालक को जाम से बचने के लिए दूसरे रास्ते से चलने के लिए कहा गया, तो उसने उनके साथ गाली- गलौज कर लोहे की राड निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। युवती के अनुसार इस घटना को उन्होंने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को सपना गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी चार सहेलियों जैस्मीन, रिया, वैष्णवी, वंशिका के साथ बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 128 स्थित अपने ऑफिस जाने के लिए 23 सितंबर को कैब बुक की। पीड़िता के अनुसार ड्राइवर कैब लेकर आया। उसका नाम बृजेश था। उन्होंने बताया कि बोटैनिकल गार्डन से पांचो सहेलियां कैब में बैठी तथा सेक्टर 128 जाने लगी। पीड़िता के अनुसार उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह ट्रैफिक की वजह से अंडरपास से कार को अंण्डर पास से ले ले। यू -टर्न पर बहुत जाम मिलता है। पीड़िता के अनुसार इस बात से ड्राइवर उत्तेजित हो गया तथा रुखे और अपमानजनक शब्दों में बातचीत करते हुए गाली-गलौज करने लगा। उसने कहा चुपचाप बैठ जा। मैप पर जो दिख रहा है वहीं से जाऊंगा। उसने गाली देते हुए कहा कि तू कौन होती है, और तेरी औकात क्या है। तेरे जैसे मेरे पास 10 काम करने के लिए रखी है। पीड़िता के अनुसार उन्होंने ड्राइवर से कहा कि गाड़ी साइड में रोक दो। हमें आगे नहीं जाना है ,तो ड्राइवर ने कहा कि पैसे दो। जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उसने कार से धक्का देते हुए उन्हे बाहर निकाला तथा डिग्गी से लोहे की राड निकाल कर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता के अनुसार इस घटना की वीडियो उसकी सहेली जैस्मिन ने रिकॉर्ड किया। वह उसे डंडे से मारने के लिए दौड़ा, और गाली-गलौज करने लगा। पीड़िता के अनुसार वे सभी लड़कियां थी। सड़क पर किसी ने उनकी मदद नहीं की। उन्होंने डायल -112 पर संपर्क किया तो उन्हें थाने आने के लिए कहा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि बीती रात को पीड़िता थाने आई और उन्होंने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें बनाकर कैब चालक की तलाश की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
