Bihar

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कटिहार रेलमंडल में वृक्षारोपण

डी आर एम
रेलवे अधिकारी

कटिहार, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । कटिहार रेल मंडल अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डीआरएम किरेंद्र नाराह द्वारा साहेबपरा स्थित चिल्ड्रंस पार्क में स्वयं वृक्षारोपण कर किया गया।

डीआरएम किरेंद्र नाराह ने कहा कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छ वातावरण के महत्व को भी रेखांकित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक आदत है, एक संस्कृति है जिसे हमें अपनाना होगा। जब हम अपने आस-पास को स्वच्छ रखते हैं, तो हम न केवल एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, बल्कि एक स्वच्छ और सुंदर समाज की नींव भी रखते हैं।

रेल महिला समिति की अध्यक्षा निवेदिता नाराह ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य जैव विविधता को बढ़ाना है। जिसमें हम सबको मिलकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं।

कार्यक्रम में डीआरएम किरेंद्र नाराह, एडीआरएम मनोज कुमार सिंह, सीनियर डीसीएम अनूप कुमार सिंह, आरपीएफ कमांडेंट संदीप कुमार पीएस, रेल महिला समिति की अध्यक्षा निवेदिता नाराह, उपाध्यक्ष पूजा सिंह और अन्य रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान दर्जनों अलग-अलग फल आदि के वृक्ष लगाए गए और रेल में आयोजित वृक्षारोपण अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के अंत में डीआरएम द्वारा सभी रेल अधिकारियों और कर्मियों को जूट के विशेष थैली दे कर सम्मानित करते हुए प्रोत्साहित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top