Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के लिए आज भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी ,बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र

रायपुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम विभाग ने भारी बारिश और तेज अंधड़ की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के बालोद जिले के लिए रेड अलर्ट जबकि 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज अंधड़ को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि आज गुरुवार को एक और सिस्टम सक्रिय हो सकता है जिससे बारिश और तेज अंधड़ की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक नया निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ पर दिख सकता है। मौसम विभाग ने रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, मोहला मानपुर 9 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले के अलग-अलग हिस्सों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हुई। रायपुर में करीब 45 मिमी पानी बरसा, जबकि सबसे ज्यादा 106.3 मिमी बारिश सारंगढ़-बिलाईगढ़ में हुई। यहां उफनते नाले को पार करने की कोशिश में कार बह गई, लेकिन तीनों सवार तैरकर जान बचाने में सफल रहे।लगातार हुई बारिश के कारण तापमान में सामान्य से सात डिग्री तक गिर गया है। रायपुर में अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के के अनुसार रायपुर में 50 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी में सबसे ज्यादा बारिश माना कैंप में 77 मिमी दर्ज की गई।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top