
– बैज़ाताल के सामने संभागीय ग्रामीण हाट बाज़ार मे मिलेगे हैंडमेड प्रोडक्ट्स
ग्वालियर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में जिला प्रशासन के तत्वाधान में आज गुरुवार से तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 27 सितंबर तक बैज़ाताल स्थित फूलबाग़ के सामने स्थित संभागीय ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित होगा।
जिला पंचायत सीईओ कुमार सत्यम ने बताया कि इस मेले में आजीविका फ्रेश मेला विक्रय सह प्रदर्शनी में मुख्य रूप से मिट्टी से बने उत्पाद, गोबर के उत्पाद, तेल, विभिन्न मसाले, शहद, अचार बड़ी पापड़, कारपेट इत्यादि का प्रदर्शन एवं विक्रय होगा। साथ ही स्वादिष्ट पकवनों एवं चटपटे व्यंजनों के विभिन्न इंस्टॉल भी लगाये जा रहे हैं। मेले मे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित एवं जिले के शिल्पकारों द्वारा निर्मित उत्पादों का विक्रय एवं प्रदर्शनी भी लगाईं जा रही है। जिला पंचायत सीईओ ने जिलेवासियों के साथ-साथ विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी परिवार सहित मेले में सहभागी बनने की अपील की है।
ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा शहर के नागरिकों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मेले में पधार कर स्व सहायता समूहो द्वारा निर्मित सामग्री को खरीदें जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की परिकल्पना लोकल फॉर वोकल को मजबूती मिल सके।
(Udaipur Kiran) तोमर
