Madhya Pradesh

जीएसटी दरों में कटौती आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम : मंत्री तोमर

ऊर्जा मंत्री ने ई-स्कूटी से भ्रमण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

– ऊर्जा मंत्री ने ई-स्कूटी से भ्रमण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भोपाल, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को उप नगर ग्वालियर के हजीरा से सिविल अस्पताल तक स्थित छोटे और मझोले कारोबारियों के बीच पहुंचकर जीएसटी उत्सव और स्वदेशी अपनाने के लिए आव्हान किया। इस अवसर पर मंत्री तोमर ने पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता एवं हरित भविष्य का संकल्प भी साझा किया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने कारोबारियों से संवाद करते हुए बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में ऐतिहासिक बदलाव का निर्णय करते हुए पूर्व निर्धारित दरों में कटौती की है, जिससे जीवन रक्षक दवाइयाँ एवं रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएँ और अधिक किफ़ायती हुई हैं।

मंत्री तोमर ने कहा कि यह निर्णय ग्वालियर सहित सम्पूर्ण देश में बचत और समृद्धि का उत्सव लेकर आया है। उन्होंने कारोबारियों से संवाद के दौरान जीएसटी कटौती की विशेषताओं की जानकारी देते हुए इस लोककल्याणकारी पहल के लिए सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस दौरान उन्होंने स्वयं ग्वालियर के मालनपुर में निर्मित सूर्या कंपनी का एलईडी बल्ब खरीदा और कारोबारियों को सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किये गये बदलाव से होने वाले लाभ और बचत के सम्बन्ध में समझाया।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी की दरों में कमी किए जाने से गरीब और आम आदमी को लाभ मिला है। जीएसटी की दरों से आम आदमी को होने वाले फायदे की जानकारी देने के लिए जन चौपालें लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत है कि हर घर स्वदेशी अपनाएं। ऊर्जा मंत्री तोमर ने बताया कि खेती किसानी में काम आने वाली उपकरण हों या दवाइयां कीमतों में कमी आई है। कार से लेकर सुई तक हर क्षेत्र को जीएसटी का लाभ मिला है।

मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जीएसटी दरों में सुधार को आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बड़ा कदम बताया। उन्होंने कहा कि इससे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत का सपना तेजी से पूरा होगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top