Madhya Pradesh

महाप्रबंधक के साथ जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सासंदों की बैठक सम्पन्न

महाप्रबंधक के साथ जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सासंदों की बैठक सम्पन्न

जबलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । यात्री सुविधाओं पर विचार-विमर्श करने तथा रेल सुविधाओं के विकास एवं विस्तार पर चर्चा करने हेतु बुधवार को जबलपुर रेल मंडल परिक्षेत्र के सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित सांसदों ने विगत वर्षों में यात्री सुविधाओं के लिए किये जा रहे कई कार्यों की सराहना की। इस बैठक में सांसद सतना गणेश सिंह, सांसद जबलपुर आशीष दुबे, सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा तथा राज्यसभा सांसद माया नारोलिया उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त अन्य सांसदों ने अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से सुझाव भेजे।

बैठक के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा द्वारा पावर प्वाइन्ट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मण्डल पर चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की गई। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबन्धक शोभना बंदोपाध्याय द्वारा सभी माननीय सांसदों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत उद्धबोधन में कहा कि इस महत्वपूर्ण बैठक में रेल प्रशासन को सभी माननीय सांसदगणों का मार्गदर्शन और आप सभी के बहुमूल्य सुझाव मिलते हैं। रेल प्रशासन रेल यात्रियों और फ्रेट कस्टमर्स को बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास करता है।

महाप्रबंधक ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इनमें पश्चिम मध्य रेल के 6 स्टेशन शामिल हैं, जिनमें जबलपुर मंडल के श्रीधाम और कटनी साउथ स्टेशन भी हैं। इस योजना के तहत, पश्चिम मध्य रेल के कुल 53 स्टेशनों को रूपये 3940 करोड़ से अधिक की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है, जिसमें जबलपुर और सतना के मुख्य स्टेशनों को मेजर अपग्रेडेशन सहित जबलपुर मंडल के 17 स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा, यात्रियों को सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएँ उपलब्ध कराने के लिए जबलपुर मंडल के कटनी स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन किया गया।

रेल संरक्षा की दृष्टि में, पश्चिम मध्य रेल ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह कोटा से मथुरा 324 किमी तक स्वदेशी सुरक्षा प्रणाली कवच 4.0 स्थापित करने वाला पहला रेलवे ज़ोन बन गया है। इसके अलावा, इटारसी-मानिकपुर, सतना-रीवा और बीना-कटनी-सिंगरौली रेलखंडों पर भी इस प्रणाली को स्थापित करने का काम जल्द ही शुरू होगा।

इस अवसर पर सांसद जबलपुर आशीष दुबे ने सुझाव दिया कि जबलपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य जल्द से जल्द शुरुआत हो, जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन को पुनः चालू किया जाए इसके साथ ही अन्य विभिन्न क्षेत्रों के लिए भी यात्री गाड़ियों को चलाया जाए जिससे क्षेत्र का विकास होगा और आर्थिक एवं रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में अपने संबोधन में सतना के सांसद गणेश सिंह ने स्टेशनों पर साफ-सफाई बेहतर करने, यात्री गाड़ियों के ठहराव को पुनः चालु करने एवं सतना से डाइरेक्ट रेलगाड़ियों को विभिन्न स्टेशनों के लिए नई ट्रेनों का संचालन हेतु सुझाव दिया। सांसद नर्मदापुरम दर्शन सिंह चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यात्री गाड़ियों में जनरल एवं शयनयान कोचों की संख्या और सुविधाएं बढ़ाई जाए उन्होंने स्टेशनों पर नियमित सफाई तथा पिपरिया, बनखेड़ी एवं सालीचौका में रोड अंडर ब्रिज बनाने का सुझाव दिया।

बैठक में सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी ने पथरिया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं में विस्तार करने की बात कहीं। यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर से दमोह के लिए न्यू रेल लाइन प्रोजेक्ट को शामिल करने, दमोह से सीधी ट्रेन चलाने एवं दमोह स्टेशन पर आरपीएफ बैरक का निर्माण किया जाने का सुझाव दिया।

इसी तरह सांसद सीधी डॉ. राजेश मिश्रा ने ललितपुर-सिंगरौली परियोजना के अन्तर्गत रीवा-सीधी-सिंगरौली रेल परियोजना को गति प्रदान करने एवं कार्य को जल्द पूर्ण करने का सुझाव दिया। राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने जबलपुर से पुणे के लिए नई और नियमित ट्रेन चलाने का सुझाव दिया। अमृत भारत योजना के अन्तर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्य में गति प्रदान करना और माँ नर्मदा के चित्रों का अन्य स्टेशनों पर प्रदर्शित के साथ ही इटारसी स्टेशन पर रेल नीर की फेक्ट्री खोलने का सुझाव दिया। इस बैठक में उप महाप्रबंधक मनीष कुमार पटेल ने संचालन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top