
जबलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के बरगी हिल्स क्षेत्र में बुधवार की शाम दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों बच्चे पंडाल में आरती के लिए गए थे।
पुलिस के अनुसार मृतक बच्चों की पहचान 6 वर्षीय आयुष झारिया और 8 वर्षीय वेद श्रीवास के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पंडाल में लगी बिजली की झालरों के संपर्क में आ गए जिससे उन्हें तेज करंट लग गया। यह देखकर पंडाल में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
हादसे के तुरंत बाद दोनों बच्चे जमीन पर गिर पड़े। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही तिलवारा पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि पंडाल में बिजली की व्यवस्था से यह घटना हुई। इस दुखद घटना ने दुर्गा उत्सव की खुशियों को मातम में बदल दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
