Madhya Pradesh

अनूपपुर: कोल इंडिया ने की वादा खिलाफी से परेशान किसान ने आत्मदाह की दी धमकी

परेशान किसान

अनूपपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में कोल इंडिया की एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की कुरजा कालरी द्वारा 12 वर्ष बाद भी आदिवासी किसान को रोजगार न देने पर किसान ने 26 सितंबर तक नौकरी नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।

आदिवासी किसान रामू पाव ने बताया कि कुरजा कालरी ने 11 फरवरी 2013 को ग्राम नंदगांव के रामू पुत्र अहिबरन पाव और मीरा बाई पुत्री बहादुर पाव की 4.253 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया था। कंपनी ने 2014 में जमीन का मुआवजा तो दे दिया, लेकिन रोजगार का वादा पूरा नहीं किया। पीड़ित किसान ने बुधवार को कलेक्टर अनूपपुर को सूचित कर कहा हैं कि अगर 26 सितंबर तक रोजगार नहीं मिलता है, तो वह उपतहसील बिजुरी कार्यालय के सामने आत्मदाह कर लेंगे। किसान ने रोजगार के लिए कुरजा कालरी का सैकड़ों बार चक्कर लगाया, लेकिन प्रशासन केवल टालमटोल करता रहा। कंपनी अधिग्रहीत जमीन पर कोयला उत्पादन कर रही है। किसान की आत्मदाह की चेतावनी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top