Uttrakhand

एमडीडीए ने किया कई अवैध बहुमंजिला भवन को सील

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से बुधवार को अवैध निर्माणों और प्लाटिंग पर कार्रवाई।

देहरादून, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से बुधवार को अवैध निर्माणों और प्लाटिंग पर कार्रवाई के तहत कई बहुमंजिला निर्माणों को सील कर दिया गया। एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि शहर में अवैध निर्माणों और प्लाटिंग को पूरी तरह रोकने के लिए लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।

आज पेसेफिक गोल्फ सहस्त्रधारा रोड पर मयंक गुप्ता की ओर से किए गए अवैध बहुमंजिला निर्माण को मौके पर जाकर सील किया गया। कुल्हान मानसिंह सहस्त्रधारा रोड पर सूरजा हैदर की ओ से निर्माण किए गए अवैध भवन पर कार्रवाई करते हुए सीलिंग की गई।

नेहरू कॉलोनी, आवास विकास, देहरादून: वैभव बजाज द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की गई और भवन को सील कर दिया गया।

इन कार्यवाहियों में साहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, विदिता सुपरवाईज़न, सहायक अभियंता राजेंद्र बहुगुणा और अवर अभियंता यशपाल मौके पर मौजूद रहे और कार्रवाई की पूरी निगरानी की।

एमडीडीए की नीति और अपील

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने स्पष्ट किया है कि सभी नागरिक केवल प्राधिकरण से अनुमोदित निर्माण करें। किसी भी प्रकार के नियमों के उल्लंघन की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई केवल एक चेतावनी नहीं बल्कि शहरी नियोजन और नियमों की पालना सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शहर के सभी नागरिक नियमानुसार ही निर्माण करें। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भविष्य में शहर में कोई भी अवैध निर्माण न हो, इसके लिए एक सशक्त संदेश है।

(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार

Most Popular

To Top