
जबलपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर आज बुधवार को जिला कार्यशाला का आयोजन भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, कार्यक्रम संयोजक डॉ जितेंद्र जामदार, सह संयोजक महामंत्री पंकज दुबे की उपस्थिति में भाजपा संभागीय कार्यालय रानीताल में संपन्न हुई।
भारतमाता, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण दीप प्रज्वल्लित कर कार्यशाला का आरंभ हुआ।
अभियान के जिला संयोजक डॉ जितेंद्र जामदार ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को जीएसटी दरो में ऐतिहासिक सुधार और वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा साकार करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चार प्रमुख वर्ग-‘गरीब’, ‘महिलाएं’, ‘युवा’ और ‘अन्नदाता’-को सशक्त बनाने के लिए कृत संकल्पित है।
डॉ जितेंद्र जामदार ने कहा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान 25 सितंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक चलेगा जिसमें जहाँ जिलास्तर पर प्रेस कांन्फ्रेंस, महिला एवं युवा सम्मेलन, ब्यापारी, लघु उद्योगी, एवं प्रोफेनल सम्मेलन, कालेज स्तरीय स्वदेशी संकल्प सेमिनार, स्वदेशी मेला, घर घर संपर्क और आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन होगा वहीं मंडल स्तर पर मंडल सम्मेलन, महिला एवं युवा सम्मेलन, स्ट्रीट वेंडर छोटे दुकानदार एवं स्थानीय कारीगर सम्मेलन और सघन संपर्क फिर घर-घर संपर्क और अंत में अभियान समापन कार्यक्रम संपन्न किया जाएगा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने बताया आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के कार्यक्रम 25 सितंबर 2025 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से प्रारम्भ होकर 25 दिसंबर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती तक आयोजित किये जायेंगे। इस अभियान के कुछ कार्यक्रम जिला स्तर पर, कुछ कार्यक्रम मंडल स्तर और और कुछ कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित किया जाना है।
सोनकर ने बताया मंडल कार्यशाला 29 एवं 30 सितम्बर को होंगी, इसके बाद 3 से 15 अक्टूबर तक जिला स्तर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस, 16 से 30 अक्टूबर तक जिला स्तर में महिला सम्मलेन एवं युवा सम्मलेन का आयोजन, 01 से 15 नवम्बर तक जिला स्तरीय व्यापारी, लघु उद्योग एवं प्रोफेशनल सम्मलेन एवं कॉलेज स्तरीय स्वदेशी सेमिनार का आयोजन, 16 से 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर वृहद स्वदेशी मेला एवं 01से 25 दिसंवर तक जिला स्तर में आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ एवं पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा.
इसी तरह मण्डल स्तर पर 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच, मंडल सम्मलेन, महिला एवं युवा सम्मलेन व व्यापारियों छोटे उधमी से चर्चा के कार्यक्रम किये जायेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
