CRIME

हत्या मामले के चार आरोपितों को हुई आजीवन कारावास की सजा

प्रयागराज के कोतवाली थाने की फोटो

प्रयागराज, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के नगर कोतवाली थाने की पुलिस टीम की प्रभावी पैरवी की वजह से हत्या मामले के चार आरोपितों को जनपद न्यायालय के ए.डी.जे. कक्ष संख्या-15 ने सभी को आजीवन कारावास एवं 50—50 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। यह जानकारी बुधवार को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।

उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के चकरोजा निवासी राकेश यादव उर्फ भुल्लर पुत्र जवाहरलाल यादव, मनीष यादव पुत्र बसन्तलाल यादव, सतीश यादव उर्फ बाली पुत्र बसन्तलाल और छोटू यादव पुत्र बसन्तलाल यादव के खिलाफ वर्ष 2004 में धारा 302एवं 120 बी भारतीय दण्ड विधान के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस संबंध में ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत कोतवाली थाने की पुलिस टीम प्रभावी पैरवी कर रही थी। प्रभावी पैरवी की वजह से पुलिस टीम न्यायालय में दोषसिद्ध करने में कामयाब हो गई। बुधवार को ए.डी.जे. कक्ष संख्या-15 प्रयागराज ने धारा 302 में प्रत्येक आरोपित को आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top