
रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची के तत्वावधान में केंद्र में प्रकृति और पर्यावरण पर आयोजित ‘नवकथा अंतर्कथा 2025’ कहानी प्रतियोगिता का समापन हो गया। बुधवार को स्थानीय होटल में आयोजित कार्यक्रम में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नामचीन कथाकारों ने अपने सर्वप्रिय कथा और उसके पीछे की अंतर्कथा की प्रस्तुति दी गयी। इस प्रतियोगिता का आयोजन गत मार्च में संपन्न ‘कथा अंतर्कथा’ की बहुप्रशंसित आयोजन के अनुक्रम में हुआ। इस अवसर पर विविध आयु-वर्ग के प्रतिभागियों ने अपनी मौलिक रचनाओं के भावलोक की सूक्ष्मतम छवियों को उकेरा। निर्णायकों ने प्रतिभागियों के लेखन कौशल की मुक्तकंठ सराहना की तथा इसे साहित्य की नवोदित कोंपलों का अनुपम उपवन कहा।
भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि रचनात्मक लेखन जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में आलोक-विस्तार करने वाला प्रदीप है। इसी माध्यम से समाज के हृदय में नवीन विचार एवं संवेदनाओं का संचार होता है।
नवकथा अंतर्कथा’ ने साहित्यिक अभिव्यक्ति के क्षेत्र में एक नवीन परंपरा का शुभारम्भ कर दिया है, जिसकी अनुगूंज भविष्य में भी दीर्घकाल तक प्रतिध्वनित होती रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
