Chhattisgarh

शराब पीकर स्कूल आने वाला प्रधान पाठक निलंबित

धमतरी, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मगरलोड विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रेषित प्रस्ताव अनुसार भोजराम कंवर शासकीय प्राथमिक शाला कमारिनमुड़ा विकासखंड मगरलोड को निलंबित किया गया है।

अधिकारिक जानकारी के अनुसार उक्त प्रधान पाठक के विरुद्ध सरपंच ग्राम पंचायत परसाबुड़ा, अध्यक्ष शाला विकास समिति एवं ग्रामवासी ग्राम कमारिनमुड़ा ग्राम पंचायत बिरझुली ने संकुल समन्वयक संकुल केन्द्र बिरझुली के माध्यम से शिकायत पत्र प्रस्तुत किया था। जिसके अनुसार भोजराम कंवर पर शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत को सही पाया गया। शिकायत के आधार पर अन्यत्र स्थानांतरण का मांग की गई थी। पूर्व में भी उक्त शिक्षक के इसी प्रकार कार्यशैली के आधार पर अन्यत्र स्थानांतरण किया गया था। शिकायत के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल ने आदेश जारी किया है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी मगरलोड से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर भोजराम कं वर प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला कमारिनमुड़ा विकासखंड मगरलोड संकूल केंद्र बिरझुली को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। भोजराम कंवर प्रधानपाठक का निलंबन मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, नगरी नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top