WORLD

सांसदाें काे हिंदी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ दिखाएंः श्रीलंकाई मंत्री

कोलंबो, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्रीलंका में सदन के नेता बिमल रथनायके ने सांसदाें काे भारतीय हिंदी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ दिखाए जाने का अनुराेध किया है।

मीडिया खबराें के मुताबिक परिवहन राजमार्ग बंदरगाह और नागरिक विमानन मंत्री रथथायके ने बुधवार काे कला एवं सांस्कृतिक मामलों के संसदीय कॉकस से यह आग्रह किया।

उन्हाेंने कहा, तारे ज़मीन पर देखने के बाद मुझ पर और मेरी पत्नी पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा। इसने हमें बच्चों की ज़रूरतों के बारे में सोचने के लिए प्रेरित किया। जिन सांसदों को बच्चों से लगाव नहीं है, उन्हें भी यह फिल्म देखनी चाहिए। अगर नहीं, तो मेरा अनुराेध है कि उन्हें डीवीडी की प्रतियां दी जाएं।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top