Uttar Pradesh

संजय गांधी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

रोते बिलखते परिजन
अस्पताल की फोटो
मृतक युवक की फोटो
मौके परमौजूद पुलिस फोर्स

अमेठी, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । अमेठी का संजय गांधी अस्पताल एक बार फिर विवादों में आ गया है। बुधवार को यहां इलाज के दौरान कपिल सरोज (18) की मौत हो गई। बलभद्रपुर मजरे कौहार, कोतवाली गौरीगंज निवासी कपिल को हृदय रोग के चलते भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों ने कार्डियो थोरैसिक सर्जरी की सलाह दी थी। ऑपरेशन के बाद युवक की मृत्यु हो गई, जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर गम्भीर लापरवाही व तीन लाख रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के दौरान ही मौत हो गई थी, लेकिन अस्पताल ने जानकारी छुपाकर पैसे वसूल किए।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और अस्पताल प्रशासन के बीच विवाद बढ़ गया। इस दौरान सुरक्षा गार्डों से भी परिजनों की झड़प हो गई, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। बताया जा रहा है कि यह पहला मौका नहीं है जब संजय गांधी अस्पताल विवादों में आया हो। एक वर्ष पहले भी मरीज की मौत के बाद लापरवाही और अवैध वसूली के आरोप लगने पर प्रशासन ने इसे सील किया था। वहीं, पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉ. अंशुमान सिंह ने मामले में कहा कि युवक का हृदय वॉल्व की समस्या के चलते सर्जरी की गई थी, लेकिन ऑपरेशन के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी है, शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई होगी। इस घटना ने एक बार फिर अमेठी के स्वास्थ्य तंत्र और संजय गांधी अस्पताल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग अब उच्चस्तरीय जांच और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Most Popular

To Top