नाहन, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस ने एक व्यक्ति को प्रतिबंधित दवाइयों के साथ धर दबोचा। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना पुरूवाला की एक टीम रामपुरघाट में गश्त पर तैनात थी। इस बीच सूचना मिली कि एक व्यक्ति शाम के समय रामपुरघाट नहर के आसपास स्थानीय नौजवानों को नशीली दवाइयां बेचता है, जो नशे की खेप लेकर मतरालियों की तरफ से नहर वाली सड़क से रामपुर घाट पैदल आ रहा है।
पुलिस टीम काे एक व्यक्ति पैदल अपने दाहिने हाथ में नीले रंग का कैरी बैग लेकर आते दिखाई दिया। इस दौरान वह पुलिस को देख कर घबरा गया और पीछे मुड़ने लगा। इस बीच टीम ने तुरंत उसे काबू किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जावेद मियां पुत्र यासीन निवासी गांव अमरकोट, तहसील पांवटा साहिब बताया। तलाशी के दौरान उसके कैरीबैग के भीतर नशीली दवाई मार्का एल्प्राजोलम 0.5 एमजी टैबलेट के दो पत्ते बरामद किए गए, जिसमें कुल 18 टैबलेट थे।आरोपी इसका कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका। लिहाजा, पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की श्रेणी में केस दर्ज किया।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई जारी है। पता लगाया जा रहा है कि वह नशीली दवाइयां कहां से लाया था और किसे बेचने की फिराक में था।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
