Haryana

झज्जर : पंजाब में राहत सामग्री बांटकर लौटते लोग हुए हादसे के शिकार, एक की मौत

हादसे की शिकार हुई कार।

झज्जर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे (केएमपी) पर बादली के पास एक ट्रक और कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से जा टकराई। इस हादसे में कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने घायलों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान राजस्थान के सीकरी भरतपुर निवासी 35 वर्षीय जकरिया खान के रूप में हुई है।

जकरिया खान फर्नीचर का काम करता था।

घायलों के अनुसार ये लोग बाढ़ पीड़ितों के लिए सोमवार को राहत सामग्री लेकर पंजाब के लिए चले थे। पंजाब में राहत सामग्री वितरित कर करने के बाद ये वापस अपने गांव सीकरी भरतपुर के लिए चले थे। बुधवार को कुंडली- मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर बादली के पास पहुंचे तो अचानक एक ट्रक ने साइड से कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार डिवाइडर से जा टकराई। राहगीरों ने उन्हें संभाला।

इस हादसे में जकरिया खान की मौत हो गई, जबकि सहकुल, हबीब साहुन व कमरुद्दीन को मामूली चोटे आई। जकरिया खान दो बच्चों का पिता था। पुलिस ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर वारिसों को सौंप दिया है। पुलिस जिला बहादुरगढ़ के थाना आसौदा की पुलिस ने मृदा के साथियों और उसके परिजनों की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश आरंभ कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top