
प्रयागराज, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित शंकरगढ़ थाने की पुलिस टीम गत दिनों हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त औजार पत्थर के टुकड़े एवं कपड़ा बरामद किया है। दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा गांव निवासी विकास पुत्र नचकऊ और मृतक की पत्नी संध्या सिंह पत्नी रवि उर्फ सोनू सिंह निवासी उपरोक्त है।
उल्लेखनीय है कि 21 सितम्बर को शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के फूलतारा नारीबारी गांव निवासी सूरज सिंह पुत्र सत्यराज ने सूचना दिया कि उसके भाई रवि उर्फ सोनू सिंह अपने मजदूरों को खाना पहुंचाने के लिए 19 सितम्बर को घर से गया था। जहां से वापस नहीं लौटा। पुलिस टीम ने इस संबंध में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी। इस दौरान 22 सितम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि गांव के बाहर स्थित एक खेत में बने कुंए में रवि उर्फ सोनू का शव गांव के बाहर पाया गया है। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एवं मोबाइल के सीडीआर के माध्यम से प्रयास किया और साक्ष्यों के आधार पर विकास और मृतक की पत्नी संध्या सिंह पत्नी रवि उर्फ सोनू सिंह को नारी बारी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि रवि उर्फ सोनू की पत्नी संध्या का अवैध संबंध विकास से हो गया। जिसे रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
