
रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । आत्मा कार्यालय में आत्मा प्रबंधन समिति और जिला कृषक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में कृषकों के हालात को बदलने के लिए उन्हें और बेहतर बनाने और किसानों को बेहतर संस्थान में प्रशिक्षण दिलाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 में संचालित एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिशन – धान, दलहन, मोटा अनाज, पोषक अनाज, तेलहन, दलहन योजना के क्रियान्वयन और अन्य विषयों पर परिचर्चा की गईा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कृषकों के अंतर्राज्यीय प्रशिक्षण के लिए एनडीआरआई करनाल में पशुपालन क्षेत्र में और राष्ट्रीय आलू अनुसन्धान केंद्र, शिमला में कराने का सुझाव दिया गया।
इस दौरान डॉ लालबिहारी प्रसाद, जिला पशुपालन पदाधिकारी -सह जिला गव्य विकास पदाधिकारी, यशवंत कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी संजय कुमार मंडल, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, रामगढ और कृषि एवं सम्बद्ध विभाग के पदाधिकारी के साथ ही जिले के प्रगतिशील कृषक सदस्य बैठक में उपस्थित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
