जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सुचेतगढ़ के डीडीसी सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरणजीत सिंह टोनी ने केंद्र सरकार को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने का वादा पूरा नहीं किया गया, तो लोग बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को तैयार हैं। टोनी ने अपने बयान को लद्दाख के लेह में हुए राज्यत्व की मांग को लेकर हिंसक प्रदर्शनों से जोड़ा और कहा कि यह घटना पूरे क्षेत्र में जनता के गहरे आक्रोश का संकेत है। उन्होंने कहा, लेह के विरोध प्रदर्शन केंद्र के लिए सबक हैं। जम्मू-कश्मीर के लोग भी अपने लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए उतने ही दृढ़ हैं। यदि केंद्र ने समय रहते राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया तो यहां भी इसी तरह के आंदोलन होंगे।
कांग्रेस नेता ने जोर देकर कहा कि यह मांग राजनीतिक नहीं बल्कि जनता की गहरी आकांक्षाओं और भावनाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा, राज्यत्व हमारी जनता का हक है। यह गरिमा, प्रतिनिधित्व और लोकतंत्र के सम्मान का सवाल है। बीजेपी सरकार पर जानबूझकर देरी का आरोप लगाते हुए टोनी ने सवाल उठाया कि कहीं यह हिचकिचाहट चुनावी हार से जुड़ी तो नहीं। उन्होंने कहा कि क्या केंद्र सरकार इसलिए राज्य का दर्जा नहीं बहाल कर रही क्योंकि वह विधानसभा चुनाव हारकर सरकार नहीं बना सकी? यदि ऐसा है तो यह जनता के जनादेश का सीधा अपमान है।
टोनी ने कहा कि किसान, युवा, व्यापारी और कर्मचारी सभी अपने आप को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं और चाहते हैं कि उनकी आवाज़ एक पूर्ण राज्य सरकार के माध्यम से सुनी जाए। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को हमेशा नौकरशाही के नियंत्रण से नहीं चलाया जा सकता। जनता को ऐसी सरकार चाहिए जो उनके प्रति जवाबदेह हो, न कि दूर बैठे अधिकारी।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
