Jammu & Kashmir

एनएसएस दिवस पर विशेष जन-कल्याण कार्यक्रम आयोजित

जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में एमआईईआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, जम्मू की एनएसएस इकाई ने वृद्ध आश्रम, अंबफला में एक विशेष जन-कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य बुजुर्गों के बीच आनंद, करुणा और सेवा की भावना का प्रसार करना था जो राष्ट्रीय सेवा योजना के मूल मंत्र मैं नहीं, आप के अनुरूप है।

कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं जिनमें पुराने गीत, देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थे। वृद्धाश्रम के निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और आनंदमय कार्यक्रम का हिस्सा बने। इस अवसर पर खेलों की भी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं तथा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिससे वातावरण में उल्लास का संचार हुआ।

एमआईईआर कॉलेज की ओर से डॉ. कोमल शर्मा (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) और सहायक प्रोफेसर आयुषी ग्रोवर ने प्रतिभागिता की। वहीं प्रशासन की ओर से डॉ. आर. एम. भट (सचिव), शिवांग गुप्ता (संयुक्त सचिव), सतपाल शर्मा और आर. एस. वेद (सदस्य), डॉ. परवीन गगरोट (एमएस), रणजीत सिंह, पूजा गुप्ता और डॉ. आर. कुमुद (अतिथि सदस्य) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को उपहार भेंट किए गए, जो उनके प्रति स्नेह और सम्मान का प्रतीक रहे। संचालन एनएसएस स्वयंसेवकों ने आकर्षक ढंग से किया।

इसी क्रम में एमआईईआर कॉलेज फॉर गर्ल्स, परेड ग्राउंड, जम्मू के एनएसएस छात्र-स्वयंसेवकों के दल ने भी डॉ. अदिति सेहदेव (एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी) के नेतृत्व में अपनी प्रस्तुति दी।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top