
जम्मू, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राज्यसभा सांसद इंजीनियर गुलाम अली खटाना ने नगरोटा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों—बमयाल, मार्ह, शीबा, पंजाली और बेरा बाली का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। हाल ही में आई भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ से इन इलाकों में लोगों की संपत्ति, खेतों और बुनियादी ढांचे को काफी क्षति पहुँची है।
दौरे के दौरान सांसद ने संबंधित विभागों, पीडब्ल्यूडी, राजस्व, जल शक्ति, कृषि, बिजली, ग्रामीण विकास, पुलिस और सिंचाई विभाग, के अधिकारियों के साथ मिलकर मौके पर ही स्थिति का आकलन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों की बहाली और अन्य कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी ठेकेदार द्वारा काम समय पर नहीं किया जा रहा है तो अनुबंध रद्द कर नए ठेके दिए जाएं ताकि राहत कार्य में तेजी लाई जा सके।
सांसद ने प्रभावित परिवारों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द से जल्द मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत सामग्री पहुँचाने और आवश्यक सेवाओं की बहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आवासीय और कृषि नुकसान का विस्तृत सर्वेक्षण जारी है और राहत उपायों को तेज़ किया जाएगा।
खटाना ने केंद्र सरकार की भूमिका का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और संबंधित एजेंसियों को राहत व पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। दौरे में वरिष्ठ भाजपा नेता, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
