Uttar Pradesh

ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की 84 नई ​चिकित्सा इकाइयों का किया लोकार्पण

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह

लखनऊ,24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (ट्रेनिंग सेंटर) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 84 नवीन इकाइयों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ​हम बेहतर काम कर रहे हैं। प्रदेश के 31 अस्पतालों में 10.74 करोड़ रूपये की लागत से अत्याधुनिक उपकरण स्थापित होंगे। इसे प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। अस्पतालों में अत्याधुनिक उपकरणों के क्रियाशील होने से रोगियों को उच्च कोटि का इलाज मिलेगा। इस अवसर पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, एमएलसी पवन सिंह चौहान,एमएलसी मुकेश शर्मा,विधायक ओ०पी० श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) अमित कुमार घोष, सचिव (चिकित्सा एवं परिवार कल्याण) रितु माहेश्वरी , निदेशक (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) डॉ० पिंकी जोवल, विशेष सचिव आर्यका चौधरी, निदेशक, संस्थान अर्चना वर्मा , निदेशक, प्रशासन डॉ० अलका वर्मा , महानिदेशक, स्वास्थ्य डॉ० रतनपाल सिंह सुमन , महानिदेशक, परिवार कल्याण एवं प्रशिक्षण डॉ० पवन कुमार अरुण , अपर निदेशक, स्वास्थ्य, लखनऊ डॉ० जी०पी० गुप्ता व लखनऊ के सीएमओ डॉ० एन०बी० सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top