RAJASTHAN

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने किया शहरी सेवा शिविर का अवलोकन, जीएसटी बचत उत्सव में की पदयात्रा

शािविर में अन्न प्राशन करवाती दिया कुमारी।

अजमेर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सेवा पखवाड़े के अंतर्गत किशनगढ़ नगर परिषद द्वारा आयोजित शहरी सेवा शिविर 2025 का बुधवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने अवलोकन किया। उन्होंने विभिन्न विभागों के स्टॉलों पर जाकर अधिकारियों और लाभार्थियों से संवाद किया।

जिला कलेक्टर लोक बन्धु ने शिविर की प्रगति और कार्यों की जानकारी दी। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने और शहरी क्षेत्र के निवासियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वित्तीय समावेशन से जुड़े कार्यों के लिए बैंकर्स को भी सक्रिय भागीदारी करने को कहा।

शिविर में विभिन्न लाभार्थियों को पट्टे और दस्तावेज वितरित किए गए। धारा 69-ए के अंतर्गत क्षत्रिय फूल माली पंचायत एवं ब्रह्म भट्ट राव समाज समिति को लंबे समय बाद पट्टे दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 1.5 लाख-1.5 लाख रुपये के चैक दिए गए। मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को 10-10 हजार रुपये की राशि दी गई। इसके साथ ही लाडो प्रोत्साहन योजना के संकल्प पत्र वितरित किए गए तथा बालिकाओं का जन्मोत्सव, अन्नप्राशन संस्कार और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी उप मुख्यमंत्री द्वारा की गई।

इस अवसर पर नगर परिषद सभापति दिनेश सिंह राठौड़, भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, उपखण्ड अधिकारी रजत यादव सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

जीएसटी बचत उत्सव और जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स

भारत सरकार के निर्देशानुसार 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किशनगढ़ में पुरानी मिल से पहाड़िया चौराहे तक पदयात्रा की। इस दौरान विभाग के अतिरिक्त आयुक्त (प्रशासन) पूरण सिंह राठौड़, वृत्त किशनगढ़ की उपायुक्त शारदा यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

विभिन्न वृत्तों के अधिकारियों ने अजमेर, श्रीनगर व अन्य स्थानों पर व्यवसायियों से संवाद स्थापित किया और जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स के बारे में जानकारी दी।

नगर परिषद किशनगढ़ में आयोजित शहरी सेवा शिविर में प्रतिभागियों को जीएसटी बचत उत्सव के बारे में बताया गया। रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर दरों में कमी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। व्यवसायियों ने उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया, वहीं उपभोक्ताओं ने भी खुशी जताई।

कुल मिलाकर, शहरी सेवा शिविर और जीएसटी बचत उत्सव से आमजन और व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल नजर आया।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top